लखनऊ के एडीजी डॉ. संजय तरड़े ने ब्रह्मर्षि श्रीश्री मौनीबाबा समाधि मंदिर में कॉरपेट भेंट
उज्जैन। लखनऊ में एडीजी पद पर पदस्थ 1990 कैडर के आईपीएस अफसर डॉ. संजय तरड़े ने श्री मौनतीर्थ पीठ स्थित ब्रह्मर्षि श्रीश्री मौनीबाबा समाधि मंदिर में कॉरपेट भेंट किया। श्री तरड़े पूज्य बाबा के अनन्य भक्त हैं और कई वर्षों से श्री मौनतीर्थ पीठ से जुड़े रहे हैं। बाबा के आशीर्वाद से श्री तरड़े को कई पदोन्नतियां भी प्राप्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न (गोल्ड मेडल) इस वर्ष 26 जनवरी 2020 को डॉ. तरड़े को प्रदान किया गया। इस पदक पर पूरे प्रदेश से लगभग 45 लोगां का चयन किया गया था।
पदक प्राप्त होने के फलस्वरूप डॉ. तरड़े ने पूज्य बाबा के समाधि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कॉरपेट भेंट किया। श्री तरड़े बताते हैं कि उन्हें ये स्वर्ण पदक बाबा के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है।
स्वर्ण पदक से हुए सम्मानित, मंदिर में भेंट किया कॉरपेट